जागरण संवाददाता, बक्सर। विश्वामित्र पार्क के लिए चिह्नित स्थल को लेकर गतिरोध बढ़ता दिख रहा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 25 अगस्त को आनन-फानन में सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आवास के ठीक सामने सोन नहर और किला मैदान के बीच की जमीन पर इस पार्क का शिलान्यास किया गया था।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्कालीन मंत्री डाॅ. सुनील कुमार ने पार्क के लिए समारोह पूर्वक भूमि पूजन किया था।
यह अलग बात है कि भूमि पूजन के चार महीने बाद भी इस योजना में एक इंच की प्रगति भी देखने को नहीं मिल रही है। दूसरी तरफ बक्सर नगर परिषद की मुख्य पार्षद कमरुन निशा फरीदी ने इस योजना के लिए प्रस्तावित स्थल पर आपत्ति जताई है।